scriptमुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से कराई थी मुलाकात | Moradabad Jail Superintendent PP Singh suspended | Patrika News
मुरादाबाद

मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से कराई थी मुलाकात

Moradabad News: यूपी मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है। जेल अधीक्षक के खिलाफ यह कार्रवाई संभल हिंसा (Sambhal Violence) के आरोपियों की जेल में सपा नेताओं से मुलाकात कराने के मामले में की गई है।

मुरादाबादDec 14, 2024 / 10:49 am

Mohd Danish

Moradabad Jail Superintendent PP Singh suspended

मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित

Moradabad News: मुरादाबाद जेल में संभल हिंसा (Sambhal Violence) के आरोपियों से सपा नेताओं की नियम विरुद्ध मुलाकात कराने के मामले में जेल अधीक्षक पीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। डीआइजी जेल कुंतल किशोर की जांच में जेल अधीक्षक के अलावा जेलर व डिप्टी जेलर भी दोषी पाए गए थे। कारागार मंत्री ने बताया कि मामले में लापरवाही के दोषी जेल अधीक्षक को निलंबित कर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। शासन की इस कार्रवाई से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

जेल अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित

बता दें कि 2 दिसंबर को सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन, विधायक नवाबजान और चौधरी समरपाल सिंह अन्य लोगों के साथ मुरादाबाद जेल पहुंचे थे। जहां उनकी संभल हिंसा (Sambhal Violence) के आरोपियों से नियम विरुद्ध मुलाकात कराई गई। मुलाकात करने वालों में कुछ आरोपियों के परिवार के लोग होने की बात कहकर अन्दर चले गए थे। जेल में सपा नेताओं की नियम विरुद्ध आरोपियों से मुलाकात कराए जाने का मामला संज्ञान में आने पर डीजी जेल के निर्देश पर डीआइजी ने मामले की जांच की थी। और अब इस मामले में मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह को शासन ने सस्पेंड कर दिया है।

Hindi News / Moradabad / मुरादाबाद जेल के अधीक्षक पीपी सिंह निलंबित, संभल हिंसा के आरोपियों की सपा नेताओं से कराई थी मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो