bell-icon-header
मुरादाबाद

UP Weather AQI: धुंध और कोहरे ने बढ़ा दी है ठंड, जानें अपने शहर का AQI

UP Weather AQI Today: धुंध और कोहरे की वजह से सुबह को ठंड बढ़ रही है। वहीं रात का तापमान भी गिरकर 13 डिग्री तक पहुंच गया है। हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है। मेरठ का AQI 391 के करीब है।

मुरादाबादNov 23, 2023 / 11:58 am

Mohd Danish

UP Weather AQI Today News: यूपी में हवा की रफ़्तार धीमी होते ही फिर से सांसों पर संकट छाने लगा है। यूपी के कई शहरों की हवा बहुत खराब श्रेणी में आ गई है। लगातार तीसरे दिन मेरठ प्रदेश का पहला और देश का पांचवां सबसे प्रदूषित शहर रहा। एनसीआर में दिल्ली के बाद मेरठ और फिर गाजियाबाद-नोएडा में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब रही। प्रदूषण से बेहाल शहरों में में आज से अगले तीन-चार दिन तक स्थितियां और बिगड़ने की संभावना है।
24 घंटे में एक्यूआई फिर बढ़ा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार मेरठ का एक्यूआई 391 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में रहा। वहीं वेस्ट यूपी के अन्य शहरों जैसे गाजियाबाद का एक्यूआई 365, नोएडा का एक्यूआई 361 और ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 331 रहा। वहीं यूपी की राजधानी की हवा भी बेहद खराब है। लखनऊ में एक्यूआई 336 दर्ज किया गया है। लखनऊ की हवा फिर खतरनाक श्रेणी के करीब पहुंच गई। कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 को पार कर गया। अन्य शहरों में से ज्यादातर शहर ऑरेंज जोन में बने रहे। अलग-अलग वक्त पर अधिकतम एक्यूआई 200 के पार आंका गया। बीते 24 घंटे के दौरान शहरों का एक्यूआई फिर बढ़ा है। हालांकि, कुछ दिन पहले एक्यूआई सामान्य था।
यह भी पढ़ें

गांव पहुंचे मोहम्मद शमी, मां ने गले लगाकर किया दुलार, दोस्तों से भी की मुलाकात

पश्चिमी विक्षोभ से सुबह धुंध की आशंका
मौसम की बात करें तो दिन का तापमान 25.3 और रात का 13.1 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान सामान्य जबकि रात का सामान्य तीन डिग्री सेल्सियस ऊपर रिकॉर्ड हुआ। विभिन्न मौसम वेबसाइट के अनुसार पहाड़ों पर आज से पहुंच रहे पश्चिमी विक्षोभ से सुबह धुंध की आशंका है। मौसम बदलने लगा है। सुबह से हल्की धुंध और बदली के आगोश में शहर रहे। 8 से 10 किमी रफ्तार से चल रही पूरब, पश्चिम, उत्तर दिशाओं ने कमान संभाले रखी। जिससे फिजा में सर्दी महसूस होगी। वहीं दिन भर मौसम गुमसुम रहेगा। शाम मौसम में आए बदलाव से अधिकतम ताप 25 तो न्यूनतम 13 डिग्री तक दर्ज किया जाएगा।
मुरादाबाद का एक्यूआई
बुद्धि विहार – AQI: 229 – खराब है।
इको हर्बल पार्क – AQI: 275 – खराब है।
रोजगार कार्यालय – AQI: 238 – खराब है।
जिगर कॉलोनी – AQI: 196 – अच्छी नहीं है।
कांशीराम नगर – AQI: 266 – खराब है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather AQI: धुंध और कोहरे ने बढ़ा दी है ठंड, जानें अपने शहर का AQI

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.