पत्नी को लड़ाना चाहता था चुनाव मामला मुरादाबाद से जुड़ा हुआ है। दरअसल, मुरादाबाद क्षेत्र में नगर पंचायत की एक सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हो गई थी। ऐसा होने पर वहां से पत्नी को चुनाव लड़ाने की इच्छा जताने वाले नेता को झटका लग गया। उन्होंने इसका तोड़ निकाला और अपने दोस्त की पत्नी को उधार मांग लिया। इसके बाद उधार की पत्नी ने चुनाव भी जीत लिया और चेयरपर्सन बन गईं। असली मुश्किल तो अब शुरू हुई।
कोर्ट में की याचिका दायर आरोप है कि चेयरपर्सन बनी महिला ने मुरादाबाद के ही नेता से निकाह कर लिया जबकि नेता का दोस्त पत्नी का इंतजार ही करता रह गया। अब उसने कोर्ट में याचिका दायर की है। आरोप है कि महिला भी पति और बच्चों की परवाह किए बिना नेता के साथ ही रहने लगी। वहीं, अदालत ने कुंडा थाना पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।
साथ में ठेकेदारी का काम करता था आरोपी उत्तराखंड के काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स ने जसपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने कोर्ट से अपनी पत्नी को वापस दिलाने के लिए गुहार लगाई है। याचिका में कहा गया है कि मुरादाबाद निवासी एक व्यक्ति उसके साथ ठेकेदारी का काम करता था। मुरादाबाद निवासी एक शख्स उत्तर प्रदेश में हुए पिछले निकाय चुनाव में अपनी पत्नी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ाना चाहता था पर वह सीट पिछड़ा वर्ग की आरक्षित श्रेणी में आ गई। मुश्किल यह हो गई कि वह सामान्य वर्ग में आता है। जबकि कुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला पीड़ित और उसकी पत्नी पिछड़ा वर्ग में आते हैं।
पत्नी को चुनाव लड़ाने को कहा आरोप है कि इस वजह से मुरादाबाद निवासी नेता ने उसको दोस्ती का हवाला देकर उसकी पत्नी को चुनाव लड़ाने को कहा। इसमें तय किया गया कि चुनाव लड़ाने के लिए वह अपनी पत्नी की कोर्ट मैरिज उससे करा दे। इलेक्शन के बाद वह उसकी पत्नी को लौटा देगा। इसके बाद पीड़ित ने मुरादाबाद निवासी नेता के साथ अपनी पत्नी की शादी करा दी। चुनाव में महिला जीत गई।
अदालत ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट आरोप है कि पीड़ित ने अपने दोस्त से पत्नी को लौटाने को कहा लेकिन हर वह उसे टाल देता। बाद में दोनों ने निकाह कर लिया। अब वह उसके साथ ही रहने लगी है। पीड़ित का कहना है कि उसने अभी तक पत्नी को तलाक नहीं दिया है। ऐसे में उसका दूसरे मर्द के साथ रहना गलत है। कोर्ट ने इस मामले में कुंडा थाना पुलिस से जवाब मांगा है। कुंडा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।