मुरादाबाद

कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकानें रहेंगी बंद, मुरादाबाद नगर आयुक्त का कड़ा निर्देश

Kanwar Yatra 2024: मुरादाबाद नगर आयुक्त ने कांवड़ यात्रा मार्ग में आने वाली सभी मीट की दुकानों को पूरे सावन महीने बंद रखने का आदेश दिया है।

मुरादाबादJul 22, 2024 / 12:37 pm

Sanjana Singh

KANWAR YATRA 2024

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा को लेकर चल रहे नेमप्लेट विवाद के बीच अब मुरादाबाद नगर आयुक्त ने सावन महीने में कांवड़ यात्रा के रूट में पड़नेवाली मांस/ अंडे की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश जारी किया है। इससे पहले यूपी सरकार ने कांवडि़यों की पवित्रता का ख्याल रखते हुए एक और आदेश दिया था, जिसके मुताबिक कांवड़ रूट के दुकानदारों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है। 

पूरे श्रावण महीने बंद रहेंगी दुकानें

महापौर, नगर निगम, मुरादाबाद ने आदेश जारी किया है कि तत्काल प्रभाव से महानगर मुरादाबाद के समस्त कावंड मार्ग पर चल रहे अंडा/मीट/मांस की दुकानें/ होटल इत्यादि को बंद किया जाए। साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सामग्री अधिनियम 1940 की धारा-17 और धारा-17 सी के अन्तर्गत आने वाले हलाल प्रमाणन (सर्टिफाईड) उत्पादों की बिक्री पर पूर्णत रोक लगाया है।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में इन वजहों से हार गई भाजपा, विकास दिव्यकीर्ति ने किया बड़ा खुलासा

इस वजह से लिया गया दुकानों को बंद करने का निर्णय

दरअसल, 22 जुलाई से शुरू हुए श्रावण महीने में कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर कांठ रोड से एवं गढ़मुक्तेश्वर से जल लेकर दिल्ली रोड से महानगर में प्रवेश करते हैं। कांठ रोड एवं दिल्ली रोड पर अंडा/मीट/ मांस की दुकानें और होटल संचालित है, जिनके खुले रहने से दुकानों / होटलों के आस-पास गंदगी फैली रहती है। इससे कांवड़ियों / श्रद्धालुओं की आस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है जिससे कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

Hindi News / Moradabad / कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाली सभी मांस की दुकानें रहेंगी बंद, मुरादाबाद नगर आयुक्त का कड़ा निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.