bell-icon-header
मुरादाबाद

UP Rain: यूपी में होने जा रही बारिश, मौसम का बदलेगा मिजाज, IMD का अलर्ट जारी

IMD Alert: उत्तर प्रदेश में 15 और 16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली कड़कने की भी गतिविधियां देखी जा सकती हैं।

मुरादाबादOct 14, 2023 / 07:37 am

Mohd Danish

IMD Weather Forecast: यूपी में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मॉनसून की विदाई की वजह से बारिश खत्म हो गई थी। तो अब तीन दिनों के लिए फिर से वापस आ रही है। दरअसल 13 अक्टूबर की रात से नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है। जिसकी वजह से कई राज्यों में बारिश होगी।
अचानक होगा ठंड का अहसास
मौसम विभाग के मुताबिक पारे में यह बढोतरी अक्टूबर हीट की वजह है। जब मानसून देर से विदा होता है तो आमतौर पर इस तरह का मौसम बन जाता है। इसकी वजह से अगले हफ्ते कई राज्यों में बारिश का अनुमान है। इस बारिश के साथ ही मौसम तेजी से करवट बदलेगा और लोगों को अचानक ठंड का अहसास शुरू हो सकता है।
यह भी पढ़ें

13 साल बाद फैसला आते ही मुरझा गए चेहरे, सभी दोषियों को दस-दस साल की कैद, जुर्माना भी करना होगा अदा

IMD का अलर्ट
IMD की ओर से जारी अनुमान के मुताबिक यूपी में इस वीकेंड यानी आज 14 अक्टूबर तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। अनुमान है कि इस दौरान अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा और जिससे लोगों का पसीना निकलेगा। इसके बाद 15-16 अक्टूबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। यानी रामलीलाओं के शुरुआती दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे फेस्टिवल सीजन में बाहर निकलने वाले लोगों को दिक्कत हो सकती है। इस बारिश के बाद दिन और रात दोनों के तापमान में कमी आ सकती है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Hindi News / Moradabad / UP Rain: यूपी में होने जा रही बारिश, मौसम का बदलेगा मिजाज, IMD का अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.