script18 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला, 6 बेटों ने मौके मिलते ही कर दिया पड़ोसी का कत्ल- Moradabad Murder | In Moradabad 6 sons murdered neighbor when they got chance | Patrika News
मुरादाबाद

18 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला, 6 बेटों ने मौके मिलते ही कर दिया पड़ोसी का कत्ल- Moradabad Murder

Moradabad Murder News: यूपी के मुरादाबाद में 6 बेटों ने 18 साल तक रंजिश पाली और मौका मिलते ही पड़ोसी को मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

मुरादाबादDec 10, 2024 / 06:47 pm

Mohd Danish

In Moradabad 6 sons murdered neighbor when they got chance

Moradabad Murder News Today

Moradabad Murder News Today: मुरादाबाद में 18 साल तक 6 बेटों ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने का इंतजार किया और मौका पाते ही पड़ोसी की हत्या कर दी। आरोपियों ने परिवार के ओर लोगों पर भी वार किया जिससे परिवार के कई लोग जख्मी हो गए। वारदात से इलाके में दहशत फैल गई।

गोली मारकर युवक की कर दी हत्या

बता दें कि मुरादाबाद के थाना मैनाठेर इलाके में 18 साल बाद 6 भाइयों ने पड़ोसी ओमपाल की हत्या कर अपने पिता की हत्या कर बदला ले लिया। रविवार की रात आरोपियों ने पहले धारदार हथियार से हमला किया, फिर गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। आरोपियों ने पड़ोसी की पत्नी और बेटे पर भी धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में युवक की बेरहमी से हत्या, हमलावर ने कई हिस्सों में काट दिया शव

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

तो वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर 6 सगे भाइयों समेत सात नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। चार टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Moradabad / 18 साल बाद लिया पिता की हत्या का बदला, 6 बेटों ने मौके मिलते ही कर दिया पड़ोसी का कत्ल- Moradabad Murder

ट्रेंडिंग वीडियो