ऐसे हुई मुलाकात
मेरठ निवासी सिपाही की डेढ़ साल पहले मुरादाबाद पीटीसी में सिपाही की ट्रेनिंग चल रही थी। इसी बीच बिजनौर के लोधीपुर निवासी युवती जो सीए की कोचिंग कर रही थी उससे उसकी दोस्ती हो गयी। युवती को हाल ही में पुलिस विभाग में स्टैनो के पद पर नियुक्ति मिल गयी। जबकि सिपाही की तैनाती कानपुर में हो गयी। हाल ही में उसका ट्रान्सफर अलीगढ हो गया है।
थाने में इंचार्ज में कमरे में अचानक चलने लात-घूंसे, उसके बाद दिखा यह नजारा- देखें वीडियो
होटल में बनाये सम्बन्ध
महिला स्टेनो ने एसएसपी के सामने प्रस्तुत होकर शिकायत की कि सिपाही बीते डेढ़ साल से उसके साथ सम्बन्ध में है। और इस बीच कई बार कानपुर से आकर उसने शहर के होटल में उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसने शादी का वादा किया था। हाल ही में युवती को पता चला कि सिपाही कहीं और शादी कर रहा है तो उसने हंगामा कर रिश्ता तुडवा दिया।
दोनों में हुआ समझौता
एसएसपी ने महिला थाने को कार्यवाही के निर्देश दिए। जब दोनों को महिला थाने में बुलाया गया तो दोनों ने ही साथ रहने से इनकार कर दिया। जिस पर दोनों के बीच समझौता करा दिया गया। महिला थाना प्रभारी रजनी द्वेदी ने बताया कि दोनों में लिखित समझौता हो गया है और कार्यवाही से इनकार किया है।