scriptमहिला स्टेनो ने एसएसपी से कहा कि सिपाही मुझे होटल में ले गया और फिर मेरे साथ…… | Female steno complaint against police constable for physicial relation | Patrika News
मुरादाबाद

महिला स्टेनो ने एसएसपी से कहा कि सिपाही मुझे होटल में ले गया और फिर मेरे साथ……

बिजनौर के लोधीपुर निवासी युवती जो सीए की कोचिंग कर रही थी उससे उसकी दोस्ती हो गयी।

मुरादाबादDec 15, 2018 / 01:47 pm

jai prakash

moradabad

महिला स्टेनो ने एसएसपी से कहा कि सिपाही मुझे होटल में ले गया और फिर मेरे साथ……

मुरादाबाद: यूपी पुलिस भले ही अपने दामन साफ़ करने के कितने ही जतन कर ले,लेकिन आये दिन खुद खाकी ही खाकी को बदनाम कर रही है। जी हां कुछ ऐसा मामला जनपद में एक बार फिर सामने आया है। जिसमें पुलिस विभाग में तैनात महिला स्टेनो ने पुलिस सिपाही पर शादी का वादा कर होटल में शारीरिक सम्बन्ध बनाने के बाद मुकरने की शिकायत एसएसपी से की है। थाने में चली पंचायत के बाद पुलिस ने दोनों के बीच फैसला करा दिया और दोनों बिना कार्यवाही के मान गये। फ़िलहाल ये मामला पूरे विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बुलंदशहर में बवाल के बाद पुलिस ने गोकशी रोकने के लिए इस गांव से पूरे प्रदेश में शुरू किया ये अनोखा अभियान, देखें वीडियो

ऐसे हुई मुलाकात

मेरठ निवासी सिपाही की डेढ़ साल पहले मुरादाबाद पीटीसी में सिपाही की ट्रेनिंग चल रही थी। इसी बीच बिजनौर के लोधीपुर निवासी युवती जो सीए की कोचिंग कर रही थी उससे उसकी दोस्ती हो गयी। युवती को हाल ही में पुलिस विभाग में स्टैनो के पद पर नियुक्ति मिल गयी। जबकि सिपाही की तैनाती कानपुर में हो गयी। हाल ही में उसका ट्रान्सफर अलीगढ हो गया है।

थाने में इंचार्ज में कमरे में अचानक चलने लात-घूंसे, उसके बाद दिखा यह नजारा- देखें वीडियो

होटल में बनाये सम्बन्ध

महिला स्टेनो ने एसएसपी के सामने प्रस्तुत होकर शिकायत की कि सिपाही बीते डेढ़ साल से उसके साथ सम्बन्ध में है। और इस बीच कई बार कानपुर से आकर उसने शहर के होटल में उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये। उसने शादी का वादा किया था। हाल ही में युवती को पता चला कि सिपाही कहीं और शादी कर रहा है तो उसने हंगामा कर रिश्ता तुडवा दिया।

घोटालेबाजों पर योगी सरकार का शिकंजा, 127 करोड़ का घोटाला करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

दोनों में हुआ समझौता

एसएसपी ने महिला थाने को कार्यवाही के निर्देश दिए। जब दोनों को महिला थाने में बुलाया गया तो दोनों ने ही साथ रहने से इनकार कर दिया। जिस पर दोनों के बीच समझौता करा दिया गया। महिला थाना प्रभारी रजनी द्वेदी ने बताया कि दोनों में लिखित समझौता हो गया है और कार्यवाही से इनकार किया है।

Hindi News / Moradabad / महिला स्टेनो ने एसएसपी से कहा कि सिपाही मुझे होटल में ले गया और फिर मेरे साथ……

ट्रेंडिंग वीडियो