scriptUP Weather: यूपी में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद शीतलहर की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट | Cold increases in UP warning of cold wave after rain | Patrika News
मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद शीतलहर की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ली है। मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में कल बादल छाए रहने के आसार हैं। जिससे ठंड में इजाफा होगा। तो वहीं दिनभर हल्की ठंडी हवा ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने पर मजबूर कर दिया।

मुरादाबादDec 09, 2024 / 08:22 pm

Mohd Danish

Cold increases in UP warning of cold wave after rain

UP Weather: यूपी में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद शीतलहर की चेतावनी..

UP Weather Update News: मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार शाम को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई, जिससे मौसम बदल गया। आने वाले दिनों में यूपी के पश्चिमी इलाकों में कड़ाके की सर्दी पड़ने जा रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि 10-14 दिसंबर यानी कि 5 दिनों तक शीतलहर चलने वाली है। इसकी वजह से ठंड बढ़ जाएगी। वहीं, सुबह और रात के समय कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश होने की भी संभावना

यूपी के कई जिलों में 10 और 11 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश होगी। वहीं, मुरादाबाद में भी 10 दिसंबर को हल्की बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। खासतौर पर मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, संभल, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, बस्ती, बरेली और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में घना कोहरा छा सकता है। इससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं, कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी में बढ़ी ठंड, बारिश के बाद शीतलहर की चेतावनी, मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो