मुरादाबाद

Moradabad News: मुरादाबाद में गन्ने के खेत में मिला बच्चा, नीले पड़ गए थे हाथ पैर, रोने की आवाज सुन रुके लोग

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में एक नवजात को किसी ने थैले में बंद करके गन्ने के खेत में फेंक दिया। खेत मालिक ने बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। बच्चे के हाथ पैर नीले पड़ गए थे।

मुरादाबादNov 13, 2024 / 02:35 pm

Mohd Danish

Moradabad News: मुरादाबाद में गन्ने के खेत में मिला बच्चा

Moradabad News Today: मुरादाबाद के बिलारी में गन्ने के खेत में पॉलिथीन में लिपटा नवजात बच्चा मिला। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिलारी क्षेत्र के बिचौला गांव में गन्ने के खेत में पॉलिथीन में लिपटा नवजात मिला। उसे एक दंपती उठाकर घर ले गया और इलाज के लिए राजकीय महिला अस्पताल में भर्ती कराया। नवजात का मिलना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मंगलवार दोपहर कुछ लोग नवजात को पॉलिथीन में लपेटकर गन्ने की खेत में डालकर चले गए।
अन्य राहगीरों ने जब खेत से छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनी तब ग्रामीण एकत्र हो गए। इस दौरान मोहल्ले का ही युवक अपनी पत्नी रीनू सिंह के साथ मौके पर पहुंचा और नवजात को उठाकर अपने घर ले आया। राजाराम ने गांव में रहने वाली एक प्राइवेट दाई को बुलाकर नवजात का नाल कटवाया।
जब दंपती को पता चला कि नवजात लड़का है तब उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। राजाराम और रीनू नवजात को तत्काल इलाज के लिए बिलारी अस्पताल लेकर गए और इलाल के लिए भर्ती करा दिया। नवजात को देखने से लग रहा है कि उसने मां के गर्भ में निर्धारित समय पूरा किया है। राजाराम की 15 साल पहले रीनू से शादी हुई है।
राजाराम की तीन बेटियां अनन्या, प्रियांशु और तनु हैं। उनका कहना है कि उन्हें भाई मिल गया है। थाना बिलारी की महिला पुलिसकर्मियों ने राजकीय महिला अस्पताल पहुंचकर नवजात मिलने के मामले में जांच की साथ ही पुलिस नवजात को छोड़ने वाले व्यक्ति की पहचान के लिए जांच कर रही है। पुलिस दोनों ओर से आने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Moradabad / Moradabad News: मुरादाबाद में गन्ने के खेत में मिला बच्चा, नीले पड़ गए थे हाथ पैर, रोने की आवाज सुन रुके लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.