bell-icon-header
मुरादाबाद

लखनऊ से नोएडा तक मौसम में दिखा बदलाव, हल्की बारिश बढ़ा सकती है ठंड

UP Weather Update: आने वाले दो दिन में हल्की बारिश शहरों में ठंड बढ़ा सकती है। वेस्ट यूपी के शहरों में एक्यूआई 300 के पार दर्ज किया गया है।

मुरादाबादNov 22, 2023 / 01:33 pm

Mohd Danish

UP Weather Update Live: आठ किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से चली हवाओं के बावजूद यूपी में कई शहर बेहद प्रदूषित हैं। दिल्ली से सटे एनसीआर के साथ ही वेस्ट यूपी के शहरों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई है। रात होते-होते हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई। पीएम-2.5 एवं पीएम-10 का स्तर तीन सौ से ऊपर और अत्यधिक खराब श्रेणी में रिकॉर्ड हुआ। प्रदूषण अब भी शहरों पर हावी है। कई इलाके पुअर जोन में आ गए हैं। वहीं ज्यादातर शहरों का एक्यूआई 100 के पार ही दर्ज किया गया है।
लखनऊ से नोएडा तक मौसम में दिखा बदलाव
राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है। इस कारण लोगों को दिन में ठंड का अधिक अहसास नहीं होगा। लेकिन रात को ठंडक बढ़ सकती है। नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 26 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। बुधवार को भी इसी तरह का तापमान रहने की उम्मीद है। राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी की सख्ती के बाद हलाल उत्पादों की धरपकड़, दुकानों और मॉल में छापेमारी

हल्की बारिश बढ़ा सकती है ठंड
मौसम की बात करें तो 23-25 नवंबर तक कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इससे जहां ठंड तो बढ़ेगी ही वहीं इसके बाद मैदानों में संभावित उत्तर-पश्चिमी सर्द हवाएं प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में हवाओं का असर आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। दिन का तापमान यानि अधिकतम तापमान 26 और रात का यानि न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। 24 घंटे बाद रात के तापमान में बढ़ोतरी के आसार हैं। हवाओं के साथ इलाकों में ठंड भी बढ़ेगी और कोहरा भी देखने को मिलेगा। इससे दिन के तापमान में भी कमी आएगी।

Hindi News / Moradabad / लखनऊ से नोएडा तक मौसम में दिखा बदलाव, हल्की बारिश बढ़ा सकती है ठंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.