मुरादाबाद

UP Weather: यूपी के 60 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, जानें मानसून पर बड़ा अपडेट

UP Weather Today: 26 जून से पूर्वी प्रदेश में तेज बारिश तो 27 से 28 जून को भी पश्चिमी यूपी में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। अगले 3-4 दिन में पूर्वी यूपी में मानसून का आगमन हो सकता है।

मुरादाबादJun 25, 2024 / 07:03 pm

Mohd Danish

UP Weather Update

UP Weather Update: जून अंत से पहले उत्तर प्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री हो सकती है, लेकिन इसके पहले प्री मनसून के चलते प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। आज मंगलवार को 25 जून को पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं पर लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही दोनों हिस्सों में बादल गरजने, बिजली गिरने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

मानसून पर बड़ा अपडेट

यूपी मौसम विभाग की मानें तो मानसून सोनभद्र के करीब पहुंच गया है, लेकिन वहीं अटक गया है। वहीं कुशीनगर-वाराणसी के रास्ते आने वाला मानसून भी बिहार बॉर्डर पर ही है, आगामी 2-3 दिनों के दौरान किसी भी समय प्रदेश में प्रवेश करने और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है, ऐसे में 28 जून तक मानसून के यूपी में पहुंचने का अनुमान है।इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू होने की उम्मीद है।

30 जून तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

यूपी मौसम विभाग की मानें तो 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में वर्षा की तीव्रता में वृद्धि के साथ ही कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 26 जून से पूर्वी यूपी और 27 जून से पश्चिमी यूपी में वर्षा के क्षेत्रफल एवं तीव्रता में वृद्धि के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 27 जून से लेकर 29 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश होने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
25 जून को न्यूनतन तापमान 27 डिसे और अधिकतम तापमान 28 डिसे ,26 जून को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री, 27 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिसे और अधिकतम 31 डिसे, 28 जून को न्यूनतम तापमान 25 डिसे और अधिकतम 33 डिसे दर्ज हो सकता है।
29 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिसे और अधिकतम 32 डिसे, 30 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक दर्ज हो सकता है।28-29 तक ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे, इसके साथ बारिश और गरज की संभावना है। इसमें न्यूनतम तापमान 25 डिसे और अधिकतम तापमान 30 डिसे तक जा सकता है। इन दो दिनों में ज्यादातर आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ बादल गरजने के आसार है।

Hindi News / Moradabad / UP Weather: यूपी के 60 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट, जानें मानसून पर बड़ा अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.