मुरादाबाद

UP Rain: यूपी के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

UP Rain Today: यूपी में प्री मानसून की आखिर ग्रैंड एंट्री हो ही गई। देर रात यूपी के कई जिलों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। दस से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश से मौसम बेहद सुहावना हो गया है।

मुरादाबादJun 21, 2024 / 03:14 pm

Mohd Danish

UP Rain Today

UP Rain Alert: यूपी में आखिर प्री मानसून की एंट्री हो ही गई। देर रात मुरादाबाद मंडल समेत कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश के चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को खासी राहत मिली है। ज्यादातर इलाकों में भीषण लू की स्थिति से निजात मिली है। वहीं, शुक्रवार को यूपी के 40 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेशवासियों को अब पूरी तरह से हीट वेव कंडीशन से निजात मिलेगी। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में मानसून पूरे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाला है।

इन जिलों में बारिश अलर्ट

पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया गाजीपुर चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, कानपुर नगर, जालौन, औरैया, झांसी, इटावा, ललितपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, संभल, बिजनौर, आगरा, हाथरस अलीगढ़ मथुरा गाजियाबाद।

23 जून से झमाझम

जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 जून से वर्षा की तीव्रता एवं क्षेत्रफल में प्रभावी वृद्दि होने की संभावना है। वहीं, 24 जून पूर्वोत्तर तराई एवं पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 जून से वर्षा की तीव्रता में बढ़ोत्तरी की संभावना है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 23 जून से बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Moradabad / UP Rain: यूपी के लिए खुशखबरी, उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में 2 दिन झमाझम बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.