सात दिन में काम होगा शुरू
एडीएम प्रशासन लक्ष्मी शंकर सिंह ने बताया कि टेंडर कम्प्लीट कर लिए गए हैं। अब निर्माण एजेंसी को सात दिन के अंदर काम शुरू करना है। एजेंसी को स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी। समय से निर्माण पूरा हो इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। पिछले दिनों सभी औपचारिकताएं पूरी हो गयीं थी।
अभी तक ये विमान उतरते थे
भादासना हवाई पट्टी पर अभी तक सिर्फ राजकीय विमान ही उतरते थे। योगी सरकार बनने के बाद फिर उद्दयं मंत्रालय की छोटे शहरों को हवाई टैक्सी से जोड़ने की योजना के तहत मुरादाबाद का चयन एअरपोर्ट के लिए हो गया। जिसमें सभी तकनिकी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयीं हैं। चूंकि हवाई पट्टी पर्याप्त है। अब सिर्फ कुछ ही चीजों पर काम होना है। जिसे जल्दी निपटा लिए जाने की संभावना है।
बड़ी खबर: लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के इस सांसद का टिकट कटना तय
ये चीजें बननी हैं
यहां सुरक्षा के लिए दीवार,रनवे का विस्तार और पुलिस चौकी व् वाच टावर के निर्माण के साथ ही वेटिंग हाल व् पार्किंग का काम होना है। इसके साथ ही पीडब्लूडी को एअरपोर्ट तक उच्च क्वालिटी की सडक बनाने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं।
स्कूल के लंच ब्रेक में पानी गिराने पर बच्चे को मिली एेसी खौफनाक सजा कि रोंगटे खड़े हो जाएंगे
निर्यातक खुश
मुरादाबाद में एअरपोर्ट की मांग कई सालों पुरानी है। यहां के पीतल निर्यातक लम्बे समय से एअरपोर्ट की मांग कर राहे हैं। निर्यातक रशीद सिद्दकी के मुताबिक इससे निर्यातकों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्यूंकि दिल्ली तक के लिए पहले सडक या रेल मार्ग से जाने का समय भी बचेगा।