मोबाइल

Xiaomi Mi A2 को आज कर सकते हैं बुक, यहां करें रजिस्टर

Xiaomi ने अपने दूसरे एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर स्मार्टफोन को खरीदना चहते हैं तो आज इसे बुक कर सकते है।

Aug 09, 2018 / 11:00 am

Pratima Tripathi

Xiaomi Mi A2 को आज कर सकते हैं बुक, यहां करें रजिस्टर

नई दिल्ली: Xiaomi ने अपने दूसरे एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Mi A2 को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर स्मार्टफोन को खरीदना चहते हैं तो आज इसे बुक कर सकते है। जी हां दोपहर 12pm अमेजन इंडिया और Mi.com पर हैंडसेट को प्री-ऑडर कर सकते हैं। ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की तरफ से स्मार्टफोन खरीदने पर 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डेटा फ्री मिलेगा है। इसकी बिक्री 16 अगस्त से की जाएगी।
यह भी पढ़ें

399 रुपये वाले प्लान में Airtel ने किया बदलाव, अब मिलेगा 20 GB अतिरिक्त डाटा

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इस हैंडसेट की भारत में कीमत 16,999 रुपये रखी गयी है। बता दें कि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इस वेरिएंट को भारत में पेश किया जाएगा।
Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन की सुरक्षा के लिए स्क्रीन पर 2.5 डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। गफोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का सेंसर है और दूसरा 20 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस स्मार्टफोन में अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। फोन में 3010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Xiaomi Mi A2 को आज कर सकते हैं बुक, यहां करें रजिस्टर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.