मोबाइल

Vivo ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी..

Vivo’s New Smartphones Launched In India: वीवो के दो नए स्मार्टफोन्स आज भारत में लॉन्च हो गए हैं।

Mar 07, 2024 / 06:31 pm

Tanay Mishra

Vivo’s New Smartphones

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पिछले कुछ सालों में तेज़ी से बढ़ा है और साथ ही देश में स्मार्टफोन यूज़र्स भी। देश-विदेश की कंपनियाँ समय-समय पर भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करती रहती हैं। पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने भारतीय मार्केट में तेज़ी से पकड़ बनाई है। इनमें वीवो (Vivo) का नाम भी शामिल है। पिछले कुछ साल में वीवो ने देश में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। आज, गुरुवार, 7 मार्च को वीवो ने देश में दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने Vivo V30 और Vivo V30 Pro नाम के दो स्मार्टफोन्स आज भारत में लॉन्च किए हैं।


दोनों स्मार्टफोन्स में हैं शानदार फीचर्स

Vivo V30 और Vivo V30 Pro दोनों में ही शानदार फीचर्स हैं। आइए नज़र डालते हैं दोनों के फीचर्स पर।

Vivo V30 :-

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स्ड फास्ट चार्जिंग दोनों हैं।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।

Vivo V30 Pro :-

इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8200 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स्ड फास्ट चार्जिंग दोनों हैं।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 50 मेगापिक्सल और 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के दो वैरिएंट्स मिलेंगे।


कितनी है कीमत?

Vivo V30 के 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 37,999 है। Vivo V30 Pro के 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 46,999 रुपये है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Vivo V30 और Vivo V30 Pro को 14 मार्च से फ्लिपकार्ट (Flipkart), वीवो ऑनलाइन स्टोर्स और देशभर में बड़े रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग आज, 7 मार्च से शुरू हो गई है। ऑनलाइन खरीदने पर SBI या HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% फ्लैट डिस्काउंट भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Realme 12+ 5G और Realme 12 5G हुए भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स से कीमत तक सबकुछ

Hindi News / Gadgets / Mobile / Vivo ने भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन्स, मिलेंगे शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.