Vivo V9 नई कीमत कंपनी ने वीवो वी 9 को भारत में 22,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस फोन को 18,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo V9 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी के फनटच 0S 4.0 के साथ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 16 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo Y83 नई कीमत इस स्मार्टफोन को 14,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 13,990 रुपए की नई कीमत में खरीद सकते हैं।
Vivo Y83 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा डुअल-सिम सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) फुलव्यू 2.0 आईपीएस डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। बात कैमरा सेटअप की करें तो फोन के रियर पर 13 मेगापिक्सल का सेंसर है, जो एलईडी फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 3260 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo X21 नई कीमत इस स्मार्टफोन को 35,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इस फोन को 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
Vivo X21 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस फोन में 6.28 इंच एचडी पल्स (1080×2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। वीवो के इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। फोन को पावर देने के लिए 3200 एमएएच बैटरी दी गई है।