Tecno Spark 6 Air स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में नॉच डिस्प्ले मिलेगा। फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जो LED फ्लैश लाइट के साथ आएगा। वहीं फ्रंट में सिंगल सेल्फी कैमरा मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगी। फिलहाल अन्य फीचर्स का कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Tecno Spark 5 pro फीचर्स
इससे पहले Tecno ने भारत में Tecno Spark 5 pro लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है और इसकी कीमत 10,499 रुपए है। ग्राहक Tecno Spark 5 Pro को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं। फोन में 6.6 इंच डॉट इच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.2 फीसदी है।
Tata Sky का बड़ा तोहफा, 6 सर्विस चैनल की कीमत में 50 फीसदी की कमी
फोन में स्पीड के लिए MediaTek MT6762D प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जरुरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Tecno Spark 5 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप है। इसमें 16 मेगापिक्सल लेंस, 2 मेगापिक्सल माइक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और एक लेंस एआई कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP AI सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।