मोबाइल

Samsung Galaxy S8 Plus हुआ पहले से काफी सस्ता, जानें नई कीमत

इस स्मार्टफोन की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस को अब 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Aug 29, 2018 / 03:41 pm

Vishal Upadhayay

Samsung Galaxy S8 Plus हुआ पहले से काफी सस्ता, जानें नई कीमत

नई दिल्ली: Samsung ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy S8 Plus की कीमत में कटौती की है। इस स्मार्टफोन पर कंपनी ने 14,000 रुपये की कटौती की है। बता दे कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन पर दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले इस फोन पर 11,000 रुपये की कटौती की गई थी।
यह भी पढ़ें

6000 की कीमत में Samsung Galaxy का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए फीचर्स

Samsung Galaxy S8 plus की कीमत में कटौती

कंपनी नेे इस स्मार्टफोन को 64,900 रुपये में लॉन्च किया था जहां पहली कटौती के बाद इसे 53,990 रुपये में खरीदा जा सकता था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में 14,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी एस 8 प्लस को अब 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें

30 अगस्त को Jio Phone 2 की दूसरी सेल, यहां से खरीदें फोन

Samsung Galaxy S8 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का इंफिनिटी एड्ज डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन (1440 x 2960 पिक्सल) का है। फोन का स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एग्जिनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन में मौजूद स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
यह भी पढ़ें

किसी दूसरे के फोन छूते ही बजेगा अलर्म, बस डाउनलोड करना होगा ये ऐप

फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। वहीं, इसमें फ्लैश की भी सुविधा दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी, एनएफसी और जीपीएस की सुविधा दी गई है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy S8 Plus हुआ पहले से काफी सस्ता, जानें नई कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.