scriptSamsung Galaxy Note 9 की भारत में आज पहली सेल, मिल रहे शानदार ऑफर्स | Samsung Galaxy Note 9 Sale in India Today | Patrika News
मोबाइल

Samsung Galaxy Note 9 की भारत में आज पहली सेल, मिल रहे शानदार ऑफर्स

Samsung Galaxy Note 9 आज भारत में पहली बार सेल के लिए सैंमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध रहेगा।

Aug 24, 2018 / 09:45 am

Pratima Tripathi

samsung

Samsung Galaxy Note 9 की भारत में आज पहली सेल, मिल रहे शानदार ऑफर्स

नई दिल्ली: SAMSUNG GALAXY NOTE 9 आज भारत में पहली बार सेल के लिए सैंमसंग के ऑफिशियल ऑनलाइन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध रहेगा। इस हैंडसेट को 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन के साथ कई ऑफर भी मिल रहे हैं। यूजर्स इस स्मार्टफोन को 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं। भारत में इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग 10 अगस्त से ही शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़ें

सड़क पर घूम रहे हैवानों से बहनों को बचाएगा ये गैजेट्स, इस रक्षाबंधन करें गिफ्ट

शानदार ऑफर

अगर Samsung Galaxy Note 9 को उसके अधिकारिक वेबसाइट से खरीदते हैं तो 6000 का कैशबैक और No Cost EMI का ऑफर मिलेगा। हालांकि इसका लाभ तभी मिलेगा जब HDFC के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करेंगे। वहीं No Cost EMI ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 4140.68 रुपये चुकाने होंगे। वहीं Paytm mall से फोन खरीदने पर भी 6,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं Airtel की तरफ से हर महीने 100GB डेटा और एक साल का अमेजन प्राइम सबस्क्रिप्सन दिया जा रहा है। एयरटेल ऑफर के तहत इस फोन को मात्र 7,900 रुपये के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं और हर महीन EMI के तहत 2,999 रुपये चुकाने होंगे। बता दें कि ये वैधता 24 महीने की ही है।
फीचर

इस हैंडसेट में 6.4 इंच स्क्रीन दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस हैंडसेट को 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारत में 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 67,900 रुपये और 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 84,900 रुपये हो सकती है। यह हैंडसेट ग्राहकों के लिए ब्लैक, कॉपर और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें मौजूद पेन में ब्लूटूथ दिया गया है जो फोन को हैंडल करने में आपकी मदद करेगा।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Samsung Galaxy Note 9 की भारत में आज पहली सेल, मिल रहे शानदार ऑफर्स

ट्रेंडिंग वीडियो