Samsung Galaxy A50s को दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत24,999 रुपये है। दूसरी तरफ Galaxy A30s को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की है। इन दोनों स्मार्टफोन को प्रिज्म क्रश वॉयलेट, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इन का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340) पिक्सल का है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 9 पर आधारित 1UI पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (720×1560) पिक्सल है। इसमें ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर अधारित 1UI पर काम करता है। कैमरा सेक्शन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इनमें 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।