Redmi 10X को चार वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें पहला 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, दूसरा 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट, तीसरा 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और चौथा 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल है। इनकी कीमत क्रमश- RMB 1,599 ( करीब 17,000 रुपये ), RMB 1,799 ( लगभग 19,000 रुपये ), RMB 2,099 ( करीब 21,000 रुपये ) और RMB 2,399 (करीब 25,000 रुपये) है।
Redmi 10X Pro, Redmi 10X Specifications
इन दोनों स्मार्टफोन में 6.57 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल्स है। दोनों फोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करते है और डुअल सिम स्लॉट दिया गया है। हैंडसेट एंड्राइड 10 ओएस MIUI 11 पर काम करता है और इसमें MediaTek Dimensity 820 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
9,500 रुपये में 32 इंच वाली स्मार्ट टीवी Mi TV Pro E32S लॉन्च, जानें फीचर्स
Redmi 10X Pro Camera
फोटोग्राफी के लिए Redmi 10X Pro में चार कैमरा दिया गया है। इसमें पहला 48-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 8-मेगापिक्लस का वाइड एंगल लेंस, तीसरा 8-मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और चौथा 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4520mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।
Redmi 10X Camera
फोटो के लिए Redmi 10X ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें भी 48-मेगापिक्सल, दूसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर और तीसरा 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4520mAh की बैटरी दी गयी है, जो 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।