scriptRealme XT लॉन्च, 64MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस | Realme XT launched in india with 64mp rear camera and 4000mah battery | Patrika News
मोबाइल

Realme XT लॉन्च, 64MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस

16 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा Realme XT
Realme XT क्वॉर्ड रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरे से है लैस
लॉन्चिंग ऑफर के तहत Paytm की तरफ से मिल रहा 2,000 रुपये का कैशबैक

Sep 13, 2019 / 02:17 pm

Vishal Upadhayay

realme-xt-1024.jpg

नई दिल्ली: चीन की कंपनी रियलमी ने भारत में अपने पहले 64 मेगापिक्सल कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme XT को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को आज नई दिल्ली में हुए एक ईवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इसके ख़ासियत की बात करें तो इसमें क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप और 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Realme XT कीमत और ऑफर्स

भारत में Realme XT को तीन वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन साइट फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और कंपनी की साइट पर 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन के साथ मिल रहे लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो पेटीएम से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। ग्राहक फोन को Pearl Blue और Pearl White कलर ऑप्शन पर खरीद सकते हैं।

Realme XT स्पेसिफिकेशंस

Realme XT में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज्यूलेशन (1080×2340) पिक्सल का है। फोन के दोनों तरफ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। यह Color OS 6.0 बेस्ट एंड्रॉयड पाई पर काम करता है।

Realme XT कैमरा

Realme XT के कैमरा सेक्शन की बात करें तो यह क्वॉर्ड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें इन-डिस्प्ले फ्रिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / Realme XT लॉन्च, 64MP रियर कैमरा और 4000mAh बैटरी से है लैस

ट्रेंडिंग वीडियो