मोबाइल

6 कैमरे वाले Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन की आज भारत में सेल, जानें फीचर्स

Realme X50 Pro 5G की आज भारत में सेल
कंपनी के अधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं फोन
Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल

Mar 05, 2020 / 10:30 am

Pratima Tripathi

Realme X50 Pro Next Sale Sale in India

नई दिल्ली: 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro को आज भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Realme X50 Pro 5G में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ग्राहक फोन को Rust Red और Green कलर में खरीद सकते हैं। कंपनी का कहना है कि ये अभी तक का सबसे पावरफुल फोन है। स्मार्टफोन ऑटोमैटिकली 4G से 5G में कनवर्ट हो जाएगा। ग्राहक फोन को कंपनी की अधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं।

Realme X50 Pro 5G कीमत

Realme X50 Pro 5G को कंपनी ने तीन रैम वेरिएंट में पेश किया है। इसमें पहला वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, दूसरा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट और तीसरा 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 37,999, 39,999 और 44,999 रखी गयी है।

Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.44-inch एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में NFC और डुअल-सिम का सपोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर रन करता है और फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में तीन फिंगर स्क्रिन शॉट फीचर मौजूद है।

Realme X50 Pro 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कैमरा दिया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि पहला कैमरा टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल, दूसरा 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर, तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल व मैक्रो लेंस और चौथा ब्लैक एंड वाइट प्रोट्रेट कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के डुअल कैमरा मौजूद है, जिसमें से प्राइमरी वाइड एंगल के साथ 32 मेगापिक्सल व दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। पावर के लिए 4,200 mAh की बैटरी दी जाएगी है 65W सुपरडाट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 35 मिनट में 100 प्रतिशत बैटरी चार्ज होती है। गेमिंग को ध्यान में रखते हुए फोन में VC कूलिंग सिस्टम दिया गया है।

Hindi News / Gadgets / Mobile / 6 कैमरे वाले Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन की आज भारत में सेल, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.