कीमत
Realme 2 के 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपए और 4GB रैम के साथ 64GB वेरिएंट को 10,990 रुपए में बेचा जाएगा। वहीं Redmi Note 5 स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, मी होम स्टोर और Mi.com/in से खरीदने का मौका है। इसके 3 जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए और 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपए है।
फीचर Realme 2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। वहीं, Redmi Note 5 Pro क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। Realme 2 में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh बैटरी दी गई है, जबकि Redmi Note 5 में 4,000mAh की बैटरी है। Realme 2 एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर कार्य करता है और Redmi Note 5 एंड्रॉइड 7.1.2 नौगट पर काम करता है।
कैमरा Realme 2 में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा दोनों डिवाइस में फ्रंट पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सेंसर दिया गया है। जबकि Redmi Note 5 में रियर में सिंगल 12-मेगापिक्सल सेंसर और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल सेंसर है।
कनेक्टिविटी Realme 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेसअनलॉक जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं Redmi Note 5 में सिर्फ फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हालांकि कनेक्टिविटी की बात करें तो दोनों ही फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी LTE के साथ VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।