Realme 2 के 3GB रैम व 32GB स्टोरेज की कीमत 8,990 रुपए और 4GB रैम व 64GB वेरिएंट को 10,990 रुपए में बेचा जाएगा। Realme 2 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर SoC पर आधारित है। फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo OS पर कार्य करता है Realme 2 में 12-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया । कनेक्टिविटी Realme 2 में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस-अनलॉक, ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4जी LTE के साथ VoLTE, जीपीएस, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme 2 में पावर बैकअप के लिए 4,230mAh बैटरी दी गई है।
Realme 2 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपये है और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपय खर्च कर खरीदा जा सकता है। Realme 2 Pro स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 SoC दिया गया है। इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 हैं। फोटोग्राफी के लिए Realme 2 Pro में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें पावर के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गयी है।