मोबाइल

IndiGo की फ्लाइट में सवार पैसेंजर के फोन में लगी आग, जांच में सामने आया यह कारण

Dibrugarh से Delhi जाने वाली IndiGo फ्लाइट में एक पैसेंजर के स्मार्टफोन में अचानक आग लग गई। हालांकि, केबिन क्रू ने दमकल की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया।

Apr 16, 2022 / 09:49 am

Bani Kalra

अक्सर स्मार्टफोन के फटने और उनमे आग लगने जैसी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता ही रहता हैं। इस बाद एक ऐसा ही मामला इस गुरुवार को सामने आया है। Dibrugarh से Delhi जाने वाली IndiGo फ्लाइट में एक पैसेंजर के स्मार्टफोन में अचानक आग लग गई। हालांकि, केबिन क्रू ने दमकल की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया। इस घटना में की को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अब सवाल यह है कि आखिर उस स्मार्टफोन में आग कैसे लगी। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

 

कैसे लगी आग

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IndiGo की उड़ान 6E 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर जा रही थी, जब केबिन क्रू के एक सदस्य ने एक पैसेंजर के स्मार्टफोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। केबिन-क्रू ने आग बुझाने वाले यंत्र का उपयोग करके आग को तुरंत बुझा दिया गया। विमान गुरुवार दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।

 

IndiGo का बयान

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा कि यह घटना फोन की बैटरी गर्म होने के चलते फोन में आग लग गई थी। “डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6E 2037 में मोबाइल डिवाइस की बैटरी असामान्य रूप से गर्म होने की घटना हुई थी। चालक दल को सभी खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति को जल्दी से प्रबंधित किया। बोर्ड पर किसी भी यात्री या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

 

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब किसी फ्लाइट में स्मार्टफोन की बैटरी में आग लगी हो। 2016 में सैमसंग का गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन में आग लग गई थी। पिछले साल, एक सैमसंग गैलेक्सी A21 ने सिएटल जाने वाली अलास्का एयरलाइंस की उड़ान में आग लग गई थी। गर्मी इस समय तेज है और अगर आप भी स्मार्टफोन ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और उसमें हीट होने की समस्या तेजी से आ रही है तो तुरंत फोन को बंद कर दें या इस्तेमाल न करें। बिना वजह फोन का इस्तेमाल करने से बचें।

Hindi News / Gadgets / Mobile / IndiGo की फ्लाइट में सवार पैसेंजर के फोन में लगी आग, जांच में सामने आया यह कारण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.