यह भी पढ़ें
स्मार्टफोन बाजार में Realme 3 का दबदबा कायम, 21 दिन में बिके 5 लाख यूनिट्स
शाओमी अपने यूजर्स के लिए ‘मिस्ट्री बॉक्स सेल’ का भी आयोजन करेगा। Mi Fan Festival 2019 Sale मी डॉट कॉम, पार्टनर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, मी होम, मी स्टोर और पार्टनर ऑफलाइन स्टोर में आयोजित होगी।इस सेल के लिए कंपनी ने HDFC Bank के साथ साझेदारी की है। यानी अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान HDFC कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5 फीसदी का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर Mi LED TV और MI Soundbar समेत कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा। इसके अलावा Xiaomi “Fun and Furious” गेम्स का भी आयोजन हर साल की तरह इस बार भी करेगी, जहां आपको redmi note 7 जीतने का मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें
इन्होंने की बड़ी भविष्यवाणी, नरेंद्र मोदी बनेगें प्रधानमंत्री, एक साल में भारत बनेगा सुपर पाॅवर
Mi Fan Festival 2019 सेल में Poco F1 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि इसकी असल कीमत 22,999 रुपये है। वहीं Redmi Note 5 Pro का 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,999 रुपये में बेचा जाएगा और 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,999 रुपये में बेचा जाएगा। Redmi Note 6 Pro के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। इस दौरान Redmi Note 7, Redmi Note 7 Pro और Redmi Go भी बेचा जाएंगे। इसकी सेल 4 अप्रैल को दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Mi Compact Bluetooth Speaker 2 को 699 रुपये में, Mi Earphones को 599 रुपये, Mi Body Composition को 1,499 रुपये, Mi Air Purifier 2S को 8,499 रुपये और Mi Band HRX Edition को 999 रुपये में बेचा जाएगा।
इसके अलावा दोपहर 2 बजे लगने वाली सेल में ग्राहक 1 रुपये में Redmi Note 7 Pro, Poco F1, मी साउंडबार, Mi LED TV 4A Pro (32 इंच) और मी स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन्स खरीद सकते हैं। वहीं मिस्ट्री बॉक्स सेल का आयोजन शाम 4 बजे होगा, जहां ग्राहक 2,400 रुपये के सामान को मात्र 99 रुपये में खरीदने सकते है।