इसका मतलब है कि अगर आप फ्लिपकार्ट पर 6-8 महीने के अंदर डिवाइस को दूसरे स्मार्टफोन से अपग्रेड करते हैं तो G7 Plus ThinQ की कीमत 30,000 रुपए लगाई जाएगी। इस हिसाब से आपको 8 महीने के लिए यह डिवाइस 7,990 रुपए में मिल जाएगा। इतना ही नहीं buyback guarantee पॉलिसी को 199 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स 2,000 रुपए का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट ने 10 से 12 अगस्त तक “Big Freedom Sale” शुरू किया है, जिस दौरान आप इस हैंडसेट को खरीद सकते हैं।
स्मार्टफोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। फोम में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड एलजी यूएक्स 7.0 पर चलता है। इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम और 128 जीबी के इंटरनल स्टोरेज में उतारा गया है, जिसे एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 16 मेगापिक्सल और अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जबकि फ्रंट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। बता दें कि फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर का भी काम करता है और फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C, FM radio और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी है और यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।