Reliance Jio Jio के 448 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है। यानी पूरे प्लान के दौरान यूजर्स को 168 जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। इस तरह आपको इस प्लान में 2.67 रुपये में एक जीबी हाईस्पीड डेटा मिलता है। यह प्रति जीबी डेटा की सबसे कम कीमत है।
Airtel Airtel के 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 70 दिनों की है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1.4 जीबी डेटा मिलता है। अगर इस प्लान को My Airtel App से लेते हैं तो 20 परसेंट एक्स्ट्रा वैलिडिटी और 20 परसेंट एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। इस तरह यूजर्स को कुल 117.6 जीबी 4जी डेटा मिलता है, जो प्रति जीबी 3.39 रुपये का पड़ता है। हालांकि ये प्लान जियो से थोड़ा महंगा हो सकता है।
Vodafone Vodafone के 511 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैधता 84 दिनों की है, जिसमें रोजाना यूजर्स को 2 जीबी 4जी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल डेटा 168 जीबी मिलता है, जो प्रति जीबी के हिसाब से 3.04 रुपये का पड़ेगा। गौरतलब है कि हाल ही में वोडाफोन ने अपने तीन नए प्लान पेश किए हैं।