मोबाइल

Huawei Mate 20 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

इस सीरीज में Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोन भी शामिल हैं। Mate 20 Lite को कंपनी फिलहाल पोलेंड में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।

Aug 28, 2018 / 11:47 am

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: Huawei ने आखिरकार अपने मेट सीरीज के एक स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया दिया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Mate 20 Lite को पोलेंड में लॉन्च किया है। इस सीरीज में Mate 20 और Mate 20 Pro स्मार्टफोन भी शामिल हैं। Mate 20 Lite को कंपनी फिलहाल पोलेंड में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़ें

अब कोई भी पढ़ सकता है WhatsApp मैसेज, Video और Photo नहीं रहेंगे सेव

huawei mate 20 lite कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन के कीमत की बात कि जाए तो पोलेंड में इसे PLN 1,599 कीमत यानी (करीब 30,000) रुपये में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कंपनी इसे फिलहाल पोलेंड में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। इस स्मार्टफोन को जिनमें ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें

LG V40 ThinQ स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, 3 कैमरे के साथ होगा लॉन्च

Huawei Mate 20 Lite स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले है, जिससे स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत हो जाता है। हुवावे ने मेट 20 लाइट में अपना खुद का किरिन 710 चिपसेट है। साथ ही फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ट EMUI 8.2 पर रन करता है।
यह भी पढ़ें

Vivo के ये इन तीन स्मार्टफोन हुई पहले से बेहद सस्ते, जानें नई कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही यह स्मार्टफोन लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर से लैस है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह भी पढ़ें

Vivo V11 Pro के डिजाइन का हुआ खुलासा, 2 मिनट में जानें सबकुछ

Hindi News / Gadgets / Mobile / Huawei Mate 20 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.