huawei mate 20 lite कीमत और उपलब्धता इस स्मार्टफोन के कीमत की बात कि जाए तो पोलेंड में इसे PLN 1,599 कीमत यानी (करीब 30,000) रुपये में उपलब्ध कराया गया है। साथ ही कंपनी इसे फिलहाल पोलेंड में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी। इस स्मार्टफोन को जिनमें ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में पेश किया गया है।
Huawei Mate 20 Lite स्पेसिफिकेशंस और कैमरा इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन (2340 x 1080 पिक्सल) है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में नॉच डिस्प्ले है, जिससे स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 81 प्रतिशत हो जाता है। हुवावे ने मेट 20 लाइट में अपना खुद का किरिन 710 चिपसेट है। साथ ही फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ट EMUI 8.2 पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका पहला सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल वाला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 24 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही यह स्मार्टफोन लेटेस्ट फेस अनलॉक फीचर से लैस है। पावर के लिए फोन में 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है।