इस बार का डूडल गुरुग्राम की नन्ही स्टूडेंट दिव्यांशी सिंघल ने बनाया है। 7 साल की नन्ही दिव्यांशी का डूडल ‘Walking Trees’ थीम पर बना है। इस डूडल में दिव्यांशी ने पेड़ों को चलते हुए दिखाया है और जूते पहनाए हैं। बता दें, बाल दिवस हर साल देशभर में बच्चों की शिक्षा से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है और इस मौके पर स्कूलों में खास आयोजन किए जाते हैं। खुद को बच्चों के करीब पाने वाले पं. जवाहर लाल नेहरू को बच्चे प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। पूर्व पीएम कहते थे कि बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं और बच्चों के नाम उनका जन्मदिन भी समर्पित है।