दरअसल, फ्लिपकार्ट ने अपने इस नई साइट पर पुराने सामान को नया बनाकर बेचेगा। इस वेबसाइट से ग्राहक हॉनर 9 लाइट को मात्र 8,799 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि फोन की असल कीमत 10,999 रुपये है। वहीं मोटोराल के स्मार्टफोन Moto C Plus को 4299 रुपये में खरीद सकते है साथ ही इसे NO Cost EMI में भी ले सकते हैं। 2199 रुपये की कीमत में Itex के फोन बेचे जा रहे है। इस पर भी NO Cost EMI का ऑफर दिया जा रहा है।
ऐसे ही Apple के भी कई शानदार iPhone पर बंडर डिस्काउंट दिया जा रहा। iPhone 4S का 8 जीबी स्टोरेज वरिएं 9,900 रुपये में, iPhone 5S का 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,799 रुपये में मिल रहा है, जबकि iPhone 6 का 16 जीबी मॉडल 14,999 रुपये और 32 जीबी मॉडल 16,299 रुपये में मिल रहा है।वही अगर शाओमी के स्मार्टफोन की बात करें तो Redmi 4 का 32 जीबी स्टोरेज व 3 जीबी रैम वाला वेरियंट 6,199 रुपये में खरीद सकते हैं।Mi Mix 2 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 19,499 रुपये में मिल रहा है।
अगर लैपटॉप लेना चाहते है तो 2Gud साइट एक बेहतरीन ऑप्शन है। यहां डेल, आसुस, एचपी समेत कई बड़े ब्रांड के लैपटॉप पर 14 फीसदी से ज्यादा तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। माइक्रोमैक्स के लैपटॉप को मात्र 10,199 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फ्लिपकार्ट का ये नया वेबसाइट यूजर्स को काफी पसंद आने वाला है।