Redmi 8A के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन में 6.22 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में क्नालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। फोटोग्राफी के लिए रियर में 12 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Moto G8 Plus की आज भारत में पहली सेल, जानिए ऑफर्स व फीचर्स
Redmi 7A में 5.45 इंच की एचडी डिस्प्ले है। फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। ग्राहकों को फोन ब्लू और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए रियर में डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है
Redmi Note 7 Pro स्मार्टफोन 11,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड MIUI 10 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है, जो एक बार चार्ज होने पर 2 दिन का पावर बैकअप देगा।