वीडियो शेयर कर किया स्टेल्थ 2.0 आईफोन का अनावरण: कंपनी ने इन आईफोन्स के फीचर्स और इनकी बुलेटप्रूफ काबिलियत को दिखाने के लिए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति स्टेल्थ 2.0 आईफोन पर पिस्टल से फायर कर रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिस्टल से निकली गोली फोन के बॉडी के आरपार नहीं हो पाई। हालांकि, गनशॉट से फोन पूरी तरह डैमेज भी हो गया।
दो गनशॉट तक झेल सकता है यह आईफोन: कंपनी ने कहा कि बुलेटप्रूफ आईफोन अपने यूजर को गोली लगने से काफी हद तक बचा सकता है, लेकिन गनशॉट के फोर्स के कारण यूजर को हल्की चोट लग सकती है। कंपनी ने आगे कहा कि स्टेल्थ 2.0 आईफोन दो गनशॉट को झेल सकते हैं, लेकिन दूसरे गनशॉट में यूजर को गंभीर चोट आने की संभावना बढ़ जाती है।
कितनी कीमत है इस स्टेल्थ 2.0 आईफोन की: कंपनी की वेबसाइट के अनुसार स्टेल्थ 2.0 आईफोन के 99 यूनिट तैयार किए जाएंगे। इसे 1 टीबी तक की स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बेस वेरियंट की कीमत 6,370 डॉलर (करीब 4.85 लाख रुपये) और 1टीबी वाले आईफोन 13 प्रो मैक्स की कीमत 7,980 डॉलर (करीब 6.08 लाख रुपये) है।