scriptआपके पास है Xiaomi स्मार्टफोन तो कर सकते हैं ये काम, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत | you can control ac and tv by using your xiaomi smartphone | Patrika News
ऐप वर्ल्ड

आपके पास है Xiaomi स्मार्टफोन तो कर सकते हैं ये काम, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत

सभी उपकरणों के अलग-अलग रिमोट होते हैं ऐसे अगर आप एक ही वक्त में इन उपकरणों को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको सारे रिमोट अपने पास रखने पड़ते हैं।

Aug 24, 2018 / 12:16 pm

Vineet Singh

mi remote app

आपके पास है Xiaomi स्मार्टफोन तो कर सकते हैं ये काम, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत

नई दिल्ली: आज हर किसी की घर में तीन या चार ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है, इन सभी उपकरणों के अलग-अलग रिमोट होते हैं ऐसे अगर आप एक ही वक्त में इन उपकरणों को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपको सारे रिमोट अपने पास रखने पड़ते हैं। ये काफी झंझट भरा काम होता है। लेकिन अब हम आपको इस झंझट से निजात दिलाने का तरीका बताने जा रहे हैं जो शायद आप अब तक नहीं जानते होंगे।
खुशखबरी! 30 अगस्त को Jio phone 2 की दूसरी सेल, इस दिन होगा डिलीवर

चंद घंटों में Flipkart पर शुरू हो रही Superr Sale, मिलेगा 80% का डिस्काउंट

अगर आप भी Mi स्मार्टफोन चलाते हैं तभी आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल इस फोन में Mi रिमोट नाम का एक ऐप होता है जिसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से घर कई सारे उपकरणों को कंट्रोल कर सकते हैं। आज हम आपको इसी ऐप को इस्तेमाल करके उपकरणों को कंट्रोल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
14,990 रुपये की कीमत में Oppo A5 भारत में लॉन्च, बेहतरीन फीचर्स से लैस है फोन

ऐसे चलाएं Mi रिमोट

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें जाकर अपना अप्लाइंस चुनना होता है उसके बाद अगर आप AC चुनते हैं तो आपको अपने स्मार्टफोन ऐप और एयर कंडीशनर को सिंक करना पड़ता है जिसके बाद आप आसानी से अपने स्मार्टफोन से ही AC को कंट्रोल कर सकते हैं और कमांड दे सकते हैं। यह एक बेहद कारगर ऐप है जिसकी मदद से आप एक जगह पर बैठे रहकर ही अपने घर या दफ्तर के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने स्मार्टफोन से एक्सेस कर सकते हैं।

Hindi News / Gadgets / Apps / आपके पास है Xiaomi स्मार्टफोन तो कर सकते हैं ये काम, नहीं पड़ेगी कहीं जाने की जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो