कई यूज़र्स की टाइमलाइन हुई Elon Musk के ट्वीट्स से फुल
ट्विटर टाइमलाइन का लेआउट अब पहले से बदल चुका है। यूज़र्स को ‘For you’ और ‘Following’ टैब्स के दो ऑप्शंस मिलते हैं। Following टैब पर यूज़र्स को सिर्फ वो ट्वीट्स देखने को मिलते हैं जिन यूज़र्स को वो फॉलो करते हैं। दूसरी तरफ For you टैब पर यूज़र्स को उनके इंट्रेस्ट्स और लाइक्स के हिसाब से ट्वीट्स दिखाई देते हैं। पर इस टैब का अल्गोरिथम अचानक से काफी चेंज हो गया है। कई यूज़र्स को इस टैब पर एलन मस्क के काफी सारे ट्वीट्स न चाहते हुए भी देखने पड़ रहे हैं।
शिकायत के साथ मज़ाक भी
ट्विटर की For you टैब पर यूज़र्स को एलन मस्क के कई सारे ट्वीट्स दिखने पर यूज़र्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इस बात की कई यूज़र्स शिकायत कर रहे हैं तो कई यूज़र्स मज़ाक बनाते हुए मीम्स भी शेयर कर रहे हैं।
Twitter पर होगी नई सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस लॉन्च, मिलेंगे Zero Ads
एलन भी मज़ाक बनाने से नहीं रहे पीछे जब से एलन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदा है तभी से इस पर उनकी एक्टिविटी भी काफी बढ़ गई है। एलन अक्सर ही अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर मीम्स शेयर करते रहते है। ऐसे में जब कई यूज़र्स की For you टैब एलन के ट्वीट्स से फुल हो गई तो इस बात पर एलन भी मज़ाक बनाने से पीछे नहीं रहे और एक मीम शेयर करते हुए इस पूरी बात पर चुटकी ली।