ऐप वर्ल्ड

अब Youtube म्यूजिक विडियोज पर ऑर्गेनिक प्लेज के व्यूज के आधार पर रैंक मिलेगा

Youtube ने बदला व्यू देखने का तरीका
अब व्यूज की गिनती कंपनी के म्यूजिक चार्ट में नहीं की जाएगी

Sep 15, 2019 / 04:42 pm

Vishal Upadhayay

नई दिल्ली: ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यूट्यूब ( Youtube ) अपने म्यूजिक चार्ट सिस्टम में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरसल, कंपनी को पता चला है कि कलाकार और लेबल ग्रोथ हैक्स का उपयोग कर के वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या को घटा बढ़ा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy A सीरीज के दो नए स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानें नाम, कीमत और फीचर्स

एक रिपोर्ट की माने तो अब से यूट्यूब में ‘एडवरटाइजिंग व्यूज’ की गिनती कंपनी के म्यूजिक चार्ट में नहीं की जाएगी। इसके बजाए टॉप-वाचड म्यूजिक वीडियो की रैकिंग ऑर्गेनिक प्लेज के अनुसार की जाएगी।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें iPhone 11 सीरीज की लॉन्चिंग से लेकर 64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन के बारे में

कंपनी ने ब्लॉग-पोस्ट में लिखा, “इंड्रस्ट्री में अधिक पारदर्शिता प्रदान करने और बिलबोर्ड व नीलसन जैसी आधिकारिक चार्टिग कंपनियों की नीतियों के साथ संरेखित करने के प्रयास में, हम अब यूट्यूब म्यूजिक चार्ट में अब पेड एडवरटाइजिंग व्यूज की गणना नहीं कर रहे हैं।” कंपनी ने कहा, “अब कलाकारों को ऑर्गेनिक प्लेज के व्यूज के आधार पर रैंक दिया जाएगा।”

यह भी पढ़ें

Jio Fiber इफेक्ट, 100mbps की स्पीड के साथ 1TB डाटा ऑफर कर रही है ये कंपनी

Hindi News / Gadgets / Apps / अब Youtube म्यूजिक विडियोज पर ऑर्गेनिक प्लेज के व्यूज के आधार पर रैंक मिलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.