आपको बता दें कि फिल्म के प्रमोशन करने के लिए मूवी के निर्माताओं ने गूगल मैप्स के साथ जो टाइअप किया है उसके तहत आप जब भी किसी लोकेशन पर जाने के लिए उसे सर्च करेंगे तब आपको इस फिल्म में आमिर खान का फिरंगी वाला कैरेक्टर घोड़े पर बैठे हुआ दिखाई देता है और जैसे जैस-जैसे लोकेशन आगे बढ़ती है ये कैरेक्टर भी आगे बढ़ता होता है। प्रमोशन का ये तरीका बेहद ही अनोखा है और इससे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस जी थियेटर में लाने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें कि आपके गूगल मैप में अगर अभी तक आमिर का यह फिरंगी अवतार नहीं दिखाई दे रहा है तो आप अपने गूगल मैप को एक बार अपडेट कर लीजिए, ऐसा करने के बाद आपको नैविगेशन को एक्टिवेट करना होगा और जहां जाना है उस जगह को चुनना होगा। इसके बाद आप देखेंगे कि मैप में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का आमिर खान का फिरंगी वाला कैरेक्टर आपके सामने आ जाएगा। बता दें कि नया फीचर गूगल मैप्स के एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध होगा। यह फीचर एक्टिवेट होने के बाद आप आमिर खान की आवाज सुन पाएंगे तो वहीं नेविगेशन आइकन भी फिरंगी कैरेक्टर में बदल जाएगा।