इस ऐप का नाम है DO NOT TOUCH MY PHONE। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोरे से डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को ओपेन करेंगे तो ऊपर की तरफ सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, जिसे क्लिक करेंगे तो कई ऑप्शन दिखाई देंगे, जिसमें से सेकेंड वाले ऑप्शन (Alarm On Wrong Pin Code or lock screen attemp )को सेलेक्ट करें। इस दौरान आपको ये ऑप्शन भी दिखाई देगा कि Alarm कितने बार Wrong Attemps पर बजे। इसके बाद इसे start करके अपने फोन को रख दें। इसके बाद जो भी आपके फोन में गलत पासवर्ड डालेगा तो अलर्म बजने लगेगा।
इसके अलावा Secret Video Recorder ऐप भी है, जिसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। Secret Video Recorder के जरिए आपके फोन में होने वाले किसी भी हरकत को आसानी से देख सकते है।हालांकि इसके लिए ऐप को लॉन्गिंग करके Video Recorder को ऑन करना होगा।इसे तभी ऑन करें जब कोई आपके फोन को दूसरा व्यक्ति यूज करने के लिए मांग रहा हो। इसके बाद अपने हाथ में फोन आते ही उसे ऑफ कर दें और फिर रिकार्ड को ऑन करके देख सकते है कि आपके फोन में किन-किन ऐप, फोटो या वीडियो को ओपेन किया गया है।