पकड़ा गया ट्रंप का झूठ, किम से मिलने के लिए लिखा था पत्र
वाशिंगटन। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग से असैन्य क्षेत्र में मुलाकात की थी। दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच दोनों नेता बड़ी गर्मजोशी से मिले। इस मुलाकात की रूपरेखा मीडिया में इस तरह से प्रस्तुत की गई जैसे मानो यह अचानक सबकुछ तय हुआ हो।
बताया गया कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ने जापान में जी-20 सम्मेलन में ही इस बैठक की तैयारी कर ली थी। उन्हें अचानक से उत्तर कोरियाई नेता से मिलने का ख्याल आ गया। मगर ऐसा बिल्कुल नहीं था। ट्रंप ने पूरे योजनाबद्ध तरीके से इस मुलाकात की रूपरेखा तैयार की थी।
कैलिफोर्निया: 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, कई मकानों में आईं दरारें रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में आगे बढ़ने के लिए उत्तर कोरियाई पक्ष ने सहमति व्यक्त की थी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा हुकाबी सैंडर्स ने उस महीने एक बयान में पुष्टि की कि राष्ट्रपति द्वारा एक पत्र भेजा गया था। उस दौरान किम ने पत्र की तारीफ थी। उसने इसे “उत्कृष्ट सामग्री” बताई थी। दरअसल इसी पत्र में मिलने की योजना तय की गई थी।
जी-20 सम्मेलन के दौरान ट्रंप ने नाटकीय ढंग से एक ट्वीट कर किम जोंग से मुलाकात की योजना तैयार की थी। इसके लिए सीमा पार करने की अपनी इच्छा बताई थी। इसके कुछ घंटों बाद ही उत्तर कोरिया के राजनयिक चोई सोन हुई ने ट्रंप के ट्वीट को “एक बहुत ही दिलचस्प सुझाव” कहा। ट्रंप इस तरह से दुनिया में अपनी अहमियत को दर्शाना चाहते थे।