पेगासस मामले (Pegasus Scandal) पर बड़ा विवाद होने के कारण एनएसओ ने दुनियाभर के अपने कई सरकारी ग्राहकों को स्पाइवेयर का इस्तेमाल करने से रोक दिया है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, एनएसओ फिलहाल स्पाइवेयर के कथित दुरूपयोगों की जांच करने में जुटी हुई है।
सरकारी ग्राहकों के नामों का नहीं हुआ खुलासा
नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) ने इजराइली कंपनी में काम कर रहे एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि कुछ ग्राहकों की जांच की जा रही है। इनमें से कुछ उपयोगकर्ताओं द्वारा सॉफ्टवेयर के प्रयोग को अस्थायी रूप से रोका गया है। हालांकि एनएसओ ने उन सरकारी एजेंसियों व देशों के नाम नहीं बताए, जिन्हें सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से रोक गया है। इसके पीछे यह दलील दी गई है कि इजरायल के रक्षा नियम कंपनी को ग्राहकों के नाम उजागर करने से प्रतिबंधित करते हैं।
नेशनल पब्लिक रेडियो (एनपीआर) ने इजराइली कंपनी में काम कर रहे एक सूत्र के हवाले से खबर दी है कि कुछ ग्राहकों की जांच की जा रही है। इनमें से कुछ उपयोगकर्ताओं द्वारा सॉफ्टवेयर के प्रयोग को अस्थायी रूप से रोका गया है। हालांकि एनएसओ ने उन सरकारी एजेंसियों व देशों के नाम नहीं बताए, जिन्हें सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करने से रोक गया है। इसके पीछे यह दलील दी गई है कि इजरायल के रक्षा नियम कंपनी को ग्राहकों के नाम उजागर करने से प्रतिबंधित करते हैं।
यह भी पढ़ें
पेगासस जासूसी कांड में खुद ही संज्ञान लेकर अपनी निगरानी में जांच कराए सुप्रीम कोर्ट, मायावती का अनुरोध
इजरायली सरकार करा रही है जांचपेगासस मामले के कारण इजरायली सरकार पर भी काफी दबाव है क्योंकि वही अन्य देशों को यह तकनीक बेचती है। इजरायली रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एनएसओ पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है और हर्जलिया में स्थित एनएसओ के कार्यलय का भी निरीक्षण किया गया था।
गौरतलब है कि पेगासस मामले में भारत सरकार भी सवाल उठे थे। विदेशी मीडिया के कुछ समूहों के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में 40 पत्रकारों समेत कई विपक्षी नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं व मानवाधिकार कार्यकर्तओं की जासूसी हुई है। इस मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को संसद में घेरे हुए है और सरकार से इसका जवाब मांग रहा है कि उसने पेगासस को खरीदा या नहीं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका है और अगले हफ्ते से इस पर सुनवाई शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें