इस बात की पुष्टि अमरीकी न्यूजपेपर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी की। इसमें छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय मूल के अमेरिकी सत्या नडेला की अगुवाई वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट टिक-टॉक के अमरीकी काम-काज को अधिगृहित कर सकती है। इस सिलसिले में बातचीत भी काफी आगे बढ़ चुकी है। यह सौदा अरबों डॉलर का हो सकता है। अखबार की रिपोर्ट के अनुसार अंतिम डील को लेकर होने वाली बातचीत में माइक्रोसॉफ्ट, बाइटडांस और व्हाइट हाउस के प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं। मालूम हो कि टिकटॉक की मूल कंपनी चीन की बाइटडांस है।
कुछ दिनों पहले भारत और चीन के रिश्तों में सीमा विवाद को लेकर तल्खी आ गई थी। जिसके बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 47 चीनी ऐप्स को बंद कर दिया था। बाद में उसने अन्य कई चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाए। भारत की ही तरह अमेरिका में चीनी ऐप टिक टॉक (Tik Tok) पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इस बात का जिक्र खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने किया था। मगर इस नई डील से अमेरिका की कुछ और ही प्लानिंग सामने आ रही है।