कश्मीर: सर्जिकल स्ट्राइक का हीरो संदीप सिंह आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, परिवार पर टूटा गम का पहाड़
पानी को दिल्ली पहुंचने में लगता है 72 घंटे का समय
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने इस स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को दोपहर बाद आपात बैठक बुलाई है। बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली रेलवे ब्रिज के पास पूर्वाह्न् 11 बजे यमुना का जलस्तर 205.12 मीटर था। उन्होंने कहा कि जल में बढ़ोत्तरी होने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि दिल्ली में बारिश हो रही है और प्रत्येक घंटे बैराज से पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी को यहां पहुंचने में 72 घंटे का समय लगता है।
मुंबई: हिट एंड रन केस में फंसे एक्टर दलीप ताहिल, शराब के नशे में आॅटो को मारी टक्कर
दिल्ली के दर्जनों इलाकों के डूबने का खतरा वहीं, यमुना के बढ़ते जलस्तर हरियाणा के कई गांव समेत दिल्ली के दर्जनों इलाकों के डूबने का खतरा पैदा हो गया है। दिल्ली के जिन इलाकों को भारी खतरा है उनमें वजीराबाद, गढ़ी, मांडू, शास्त्री पार्क, गीता कॉलोनी, गांधी नगर, सोनिया विहार, जगतपुर गांव, यमुना बाजार, ओखला, बाटला हाउस, सराय काले खां, मदनपुर खादर और राजघाट प्रमुख हैं। वहीं बताया जा रहा कि हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया पानी 72 घंटे दिल्ली के भीतरप्रवेश करेगा, जिससे हालात और बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है।