एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में अनुमानित 11 मिलियन मौतें हर साल खराब आहार लेने की वजह से हो रही हैं। जबकि इसमें 3 मिलियन यानी 30 लाख लोग सिर्फ ज्यादा सोडियम का सेवन करने से अपनी जान गंवा रहे हैं।
WHO के मुताबिक कई अमीर देश और ज्यादातर कम आय वाले देशों में लोग निर्मित खाद्य सामाग्री यानी मैन्यूफैक्चर्ड फूड का प्रयोग करते हैं। इनमें ब्रेड, सेरियल, प्रोसेस्ड मीट और चीज जैसे डेरी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल होता है। आपको बता दें इन सभी प्रोडक्ट्स में अधिक मात्रा में सोडियम का इस्तेमाल किया जाता है। यानी ये चीजें आपके लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकती है, अगर आप इसका रोजाना या लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं।
सोडियम क्लोराइड नमक का रासायनिक नाम है और सोडियम एक खनिज है, जो शरीर में पानी की मात्रा को नियंत्रित करता है। नमक के सेवन के बारे में WHO के डायरेक्टर-जनरल टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस का कहना है कि , ‘नमक के सेवन को कम करने और लोगों को सही भोजन के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए नीतियां बनाई जानी चाहिए।’
टेड्रोस ने कहा कि, ‘ खाद्य और पेय उद्योग को प्रोसेस्ड फूड में सोडियम के स्तर को कम करना होगा।’ खाने और पीने की 64 चीजों के लिए WHO ने एक नया बेंचमार्क तैयार किया है।
इसके माध्यम से 194 सदस्य देशों के अधिकारियों को जागरूक किया जाएगा, ताकि वे खाद्य और पेय पदार्थ बनाने वाली कंपनियों को मॉनीटर कर सकें। ऐसे करें नमक का सेवन
एक उदाहरण के तौर पर प्रति 100 ग्राम पोटेटो क्रिस्प में 500 मिली ग्राम सोडियम (Sodium) होना चाहिए। बेंचमार्क के मुताबिक पाय और पेसस्ट्री ( केक ) में 120 मिली ग्राम और मीट में 360 मिली ग्राम सोडियम होना चाहिए।