scriptआखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला | What is adultery laws and why the dispute is over adultery act? | Patrika News
विविध भारत

आखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला

देश की सर्वोच्च अदालत आज यानी गुरुवार को व्यभिचार कानून से जुड़ी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 पर अपना फैसला सुनाएगी।

Sep 27, 2018 / 10:32 am

Mohit sharma

supreme court, Adultery crime against men, IPC Section 497, Centre opposes plea, Detail information, Modi Government, Centre Government, Adultery to remain crime for sanctity of marriage

आखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला

नई दिल्ली। देश की सर्वोच्च अदालत आज यानी गुरुवार को व्यभिचार कानून से जुड़ी भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-497 पर अपना फैसला सुनाएगी। यह धारा महिला-पुरुष के विवाहेत्तर संबंधों से जुड़ी है। पिछले कुछ दिनों से भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 497 खासी चर्चा में बनी हुई है। इसकी चर्चा के पीछे एक बड़ी वजह यह भी है कि यह कानून लैंगिक भेदभाव पर आधारित माना गया है। यही कारण है कि व्यभिचार कानून के तहत महिला और पुरुषों में होने वाले भेदभाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, जिस पर संवैधानिक पीठ आज फैसला सुनाएगी। ऐसे में जानते हैं कि आखिर क्या है देश का व्यभिचार कानून और क्यों रहता है चर्चा में——

व्यभिचार कानून पर आज आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला, जानें क्या है महिला-पुरुष के विवाहेतर संबंधों से जुड़ी धारा-497

हमेशा से विवादों

आपको बता दें कि व्यभिचार कानून के तहत यह धारा हमेशा से विवादों में रही है। इसके पीछे कारण यह है कि इस कानून के तहत किसी गैर विवाहित महिला से शारीरिक संबंध रखने वाले विवाहित पुरुष को सजा देने का प्रावधान है। दरअसल, आईपीसी की धारा 497 में व्यभिचार (Adultery) से जुड़े मामले में अपराध तय करती है। धारा 497 के अनुसार अगर कोई विवाहित पुरुष किसी गैर विवाहिता के साथ शारीरिक संबंध बनाता है, तो वह व्यभिचार कानून के तहत अपराधी समझा जाएगा। चाहे फिर दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से बने हों या फिर असमति।

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज के पानी से दिल्ली में आफत, खतरे के निशान से ऊपर बह रही युमना

आईपीसी की धारा-497

आईपीसी की धारा-497 के अनुसार अगर कोई विवाहित पुरुष किसी दूसरी विवाहित महिला के साथ आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बनाता है, तो उक्त महिला का पति व्यभिचार कानून के तहत उस पुरुष के खिलाफ केस दर्ज करा सकता है। हालांकि व्यक्ति को अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार यह कानून नहीं देता। इसके साथ ही विवाहेत्तर संबंध में लिप्त पुरुष की पत्नी भी केवल अपने पति के खिलाफ ही कार्रवाइ्र कर सकती है न कि दूसरी महिला के खिलाफ। यही नहीं अगर महिला के पति को इस संबंध से कोई आपत्ति नहीं है, तो विवाहेत्तर संबंधों में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकती। व्यभिचार कानून के तहत जिसका महिला का पति किसी गैर शादीशुदा महिला से शारीरिक संबंध बनाता है, उस महिला को ऐसे मामले में शिकायत या कार्रवाई करने के अधिकार से वंचित रखा गया है। इसके अतिरिक्त कानून में विवोहत्तर संबंध में लिप्त महिला के खिलाफ किसी भी तरह की सजा का प्रावधान नहीं है।

मुंबई: हिट एंड रन केस में फंसे एक्टर दलीप ताहिल, शराब के नशे में आॅटो को मारी टक्कर

क्या है आपत्ति

दरअसल, इस पूरे विवाद में आपत्ति का बिंदू यह है कि अगर व्यभिचार के मामले में पुरुष के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है तो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज क्यों नहीं सकता? आपको बता दें कि व्यभिचार कानून में दोषी के लिए पांच साल की कैद या जुर्माना या दोनों ही तरह की सजा का प्रावधान किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / आखिर व्यभिचार कानून को लेकर क्यों उठते हैं सवाल? जानें- क्या है पति-पत्नी के बीच संबंधों का यह मामला

ट्रेंडिंग वीडियो