अकिता सिसोदिया का कहना है कि यह एक बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि वे निर्मला सितारमण से उम्मीद करती हैं कि वह बजट सरलता से पेश करेंगी ताकि आम जीवन में कोई जटिलता न आए।
एक यूजर दीपक अबोट का कहना है कि उन्हें वित्त मंत्री के बजट से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं ये बजट देश के जीडीपी ग्रोथ में मदद करेगा। ये सितारमण के अब तक के बजट में नहीं हुआ है।
एक यूजर आशू ने लिखा कि जीएसटी संग्रह ने जनवरी में 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई की है, जो नए कर लागू होने के बाद सबसे अधिक है। इसका मतलब यह है कि अर्थव्यवस्था वापस उछाल आ सकता है। शायद!
फाइनेंस मीम्स नाम से एक यूजर ने लिखा है कि हर बजट से पहले करदाताओं को उम्मीद रहती हैं कि कृपया सरकार उनके कर के बोझ को कम करे। एक यूजर निलेश मिश्रा का कहना है कि सरकार को खेती पर रिसर्च को लेकर खास ध्यान देना चाहिए। इस तरह किसानों को नई -नई फसल लगाने में मदद मिल सकेगी।