विविध भारत

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से रुखसत लेगा मानसून, जानें किन इलाकों में बारिश के आसार

Weather Update देश के कई राज्यों से लौट रहा मानसून
सितंबर महीने में राजधानी दिल्ली में काफी कम दर्ज हुई बारिश
कई इलाकों में मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

Sep 30, 2020 / 11:24 am

धीरज शर्मा

बदल रहा मौसम का मिजाज

नई दिल्ली। देशभर में मानसून ( weather update )अब अपने अंतिम पड़ाव से गुजर रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ( IMD ) की मानें तो उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इसको लौटने के उम्मीद है। हालांकि राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भी मानसून पूरी वापसी कर रहा है।
आपको बता दें कि सितंबर के महीने में दिल्ली-एनसीआर में सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है। अब आगे बारिश की संभावना नहीं दिख रही है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर भारत के अधिकांश भागों से दक्षिण पश्चिमी मानसून के लौटने की स्थिति बन रही है।
कोरोना को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, जानें अब क्या होगा नया बदलाव

इन इलाकों में बारिश के आसार
आईएमडी के मुताबिक अगले 2 दिनों में तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बुधवार को कर्नाटक और केरल में अच्छी बारिश हो सकती है।
इन इलाकों से मानसून लेगा रुखसत
मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच राजस्थान , पंजाब, हरियाणा , चंड़ीगढ़ , दिल्ली , यूपी और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों से मानसून रुखसत ले लेगा।
आपको बता दें कि दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
आईएमडी के मुताबिक पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत मे एक एंटी साइक्लॉलिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके चलते बारिश और हवा में नमी कम होना शुरू हो गई है।

अब मंडराया चीन के दूसरे वायरस का खतरा, आईसीएमआर ने कैट क्यू वायरस को लेकर सरकार को किया अलर्ट
मुंबई में अक्टूबर तक लौटेगा मानसून
मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट के मुताबिक पुणे और मुंबई में अक्टूबर के दूसरे सप्ताह के अंत तक मानसून के वापस लौटने के संकेत हैं। दरअसल आमतौर पर मानसून 17 सितंबर तक लौट जाता है, लेकिन इस वर्ष मानसून ने लौटने में देरी लगाई।
हालांकि कुछ इलाकों में सामन्या से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, लेकिन राजधनी दिल्ली इस वर्ष भी बारिश के लिए तरसती रही।

Hindi News / Miscellenous India / Weather Update: दिल्ली-एनसीआर से रुखसत लेगा मानसून, जानें किन इलाकों में बारिश के आसार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.