विविध भारत

दिल्ली-एनसीआर में कमजोर पड़ा मानूसन, हल्की बारिश से और बढ़ सकती है उमस

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के लिहाज से स्थिति पूरी तरह सामान्य है, बावजूद इसके अगर बारिश नहीं हो रही है तो यह ग्लोबल वार्मिग का प्रभाव माना जा सकता है।

Jul 13, 2018 / 07:55 am

Mohit sharma

दिल्ली-एनसीआर में कमजोर पड़ा मानूसन, हलकी बारिश से और बढ़ सकती है उमस

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरा एनसीआर इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। आलम यह है कि दिल्लीवासियों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि देश के अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मानसून ने अपना असर नहीं दिखाया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बारिश के लिहाज से स्थिति पूरी तरह सामान्य है, बावजूद इसके अगर बारिश नहीं हो रही है तो यह ग्लोबल वार्मिग का प्रभाव माना जा सकता है। आपको बता दें कि बारिश को लेकर मौसम विभाग के अब तक अनुमान पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं।

कश्मीर: खड़े ट्रक से जा टकराई अमरनाथ यात्रियों की बस, 13 श्रद्धालु घायल

मौसम विभाग के अनुसार इस बार दिल्ली में मानसून ने सामान्य दिनों के मुकाबले एक दिन पहले यानी 27 जून को ही दस्तक दे दी थी। हालांकि शुरुआत में हुई हल्की-फुलकी बारिश ने लोगों में अच्छे मानसून की उम्मीद जताई, लेकिन बात में मानसून कमजोर पड़ गया। अब जबकि मानसून के लगभग 15 दिन पार हो चुके हैं, बावजूद इसके दिल्लीवासियों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काइमेट की रिपोर्ट बताती है कि अगले 3-4 दिनों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं मध्यम बारिश भी होगी।

इन इलाको में बारिश का अनुमान

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, कुरुक्षेत्र, लुधियाना, अंबाला, पटियाला, अमृतसर, गंगानगर और जयपुर सहित कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।

बेटे के तंज से खफा हुए नीतीश कुमार बोले- कभी नहीं करूंगा लालू यादव को फोन!

स्काइमेट ने कहा कि राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के भागों में बीते कुछ वर्षों से मानसून का प्रदर्शन कमजोर होता जा रहा है। जलवायु विशेषज्ञ इस जलवायु परिवर्तन से जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि इस बार राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत के राज्यों में मानसून समय से पहले आया। दिल्ली और आसपास के भागों में 27 जून के आगमन के साथ इसका प्रदर्शन भी अच्छा रहा। लेकिन कुछ ही समय में मॉनसून कमजोर हो गया जिससे गर्मी और उमस बढ़ गई। कई दिनों के शुष्क, गर्म और उमसभरे मौसम के बाद अब मानसूनी बारिश का इंतजार खत्म होता दिखाई दे रहा है।

Hindi News / Miscellenous India / दिल्ली-एनसीआर में कमजोर पड़ा मानूसन, हल्की बारिश से और बढ़ सकती है उमस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.