bell-icon-header
विविध भारत

27 जून तक जारी हो सकते हैं UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, आधे से ज्यादा मूल्यांकन का काम पूरा

UP Board 2020 Result : इस बार 10वी और 12वीं के छात्रों को मिलाकर कुल 51 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा
जो छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाए हैं वे 9 और 10 जून को दोबारा पेपर दे सकते हैं

Jun 04, 2020 / 01:26 pm

Soma Roy

UP Board 2020 Result

नई दिल्ली। बिहार बोर्ड के बाद अब जल्द ही यूपी बोर्ड (UP Board Result) भी 10वी और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की बोर्ड ऑफिशियल के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसमें कॉपियों जांच और परिणामों की तैयारी को लेकर चर्चा की गई। उम्मीद की जा रही है कि जून के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट (Result Declare) घोषित किया जा सकता है। इससे पहले उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जून के अंत या 27 जून तक की जाएगी।
99 फीसदी पूरा हुआ काम
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पाया गया कि परीक्षाओं की कॉपियों जांच और रिजल्ट बनाने का काम 99 प्रतिशत तक लगभग पूरा हो चुका है। इससे पहले बोर्ड सचिव ने बताया था कि कि कॉपियों की जांच 67 जिलों में पूरी हो चुकी है। कोरोना महामारी के चलते कॉपियों की चेकिंग में थोड़ा जयादा वक्त लगा, लेकिन अब ज्यादातर काम पूरे हो चुके हैं। ऐसे में यूपी बोर्ड की ओर से जल्द ही परिणामों की घोषणा की जा सकती हैं
दोबारा प्रैक्टिकल का मौका
यूपी बोर्ड की कक्षा 12 के जिन छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गए थे या किसी कारण से नहीं दे पाएं। उन्हें बोर्ड ने दोबारा प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया है। ऐसे छात्र 9 और 10 जून को इसमें शामिल हो सकते हैं।
51 लाख स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
यूपी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के लिए 56 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 51 लाख परीक्षार्थी ने एग्जाम दिए थे। छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए कॉपियों की जांच के लिए कुल 281 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये थे।

Hindi News / Miscellenous India / 27 जून तक जारी हो सकते हैं UP Board के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, आधे से ज्यादा मूल्यांकन का काम पूरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.